HEADLINES

कलिम्पोंग में कार खाई में गिरी, 4 लोगों की मौत, तीन घायल

सिलीगुड़ी, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । कलिम्पोंग में राष्ट्रीय राजमार्ग 10 पर शुक्रवार रात एक वाहन के गहरी खाई में गिर जाने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह घटना कलिम्पोंग थाना अंतर्गत मेली किरनी के पास रात करीब 8 बजे हुई। पाथेरझोरा से गंगटोक जा रही एक कार सड़क से फिसलकर लगभग 50 फीट गहरी खाई में गिर गई।

मृतकों की पहचान कमल सुब्बा (44), जो वाहन चला रहे थे, समीरा सुब्बा (20), जानुका दार्जी और नीता गुरुंग के रूप में हुई है। ये सभी बोजोघरी इलाके के निवासी थे।

घायलों में सुनीता थापा, संदरिया राय और समीउल दार्जी को मेली सिक्किम अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top