HEADLINES

अहिल्यानगर में ट्रक-निजी बस की टक्कर में तीन लोगों की मौत, आठ घायल

मुंबई, 15 जून (Udaipur Kiran) । अहिल्यानगर जिले में कोल्हार-घोटी हाईवे पर संगमनेर इलाके में रविवार को तेज रफ्तार ट्रक और निजी बस के बीच हुई टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। सभी घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने तीनों शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।

पुलिस के अनुसार आज सुबह मुंबई से शिरडी की ओर जा रही निजी बस को संगमनेर इलाके में लोनी से संगमनेर जा रही तेज रफ्तार बस ने जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में बस में सवार दो यात्रियों और ट्रक के सह-चालक की मौके पर ही मौत हो गई। बस में सफर कर रहे आठ यात्री भी घायल हो गए। इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस और स्थानीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतकों की पहचान ट्रक के सह-चालक संगमनेर निवासी फिरोज लाला शेख (46), बस यात्री हरियाणा निवासी अंजू रवींद्र वाल्मिक (39) और प्रवीण सोपान कंदलकर (28) के रूप में की गई है। संगमनेर तहसील पुलिस की टीम इस मामले की गहन छानबीन कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top