पुंछ, 11 जुलाई हि.स.। । शुक्रवार को पुंछ ज़िले में मुगल रोड के पनार इलाके के पास पहाडी से घिरे पत्थर की चपेट में आने से दूल्हे सहित तीन लोग घायल हो गए।
अधिकारियों ने बताया कि एक बारात पुंछ से शोपियां जा रही थी तभी मुगल रोड पर पत्थर घिरे और कार उसकी चपेट में आ गई।
इस घटना में दूल्हे सहित तीन लोग घायल हो गए हैं जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
सुरनकोट के बीएमओ डॉ. मोहम्मद यूसुफ चौधरी ने बताया कि तीन लोग घायल हुए हैं और उन्हें उन्नत इलाज के लिए जीएमसी श्रीनगर रेफर कर दिया गया है।
घायलों की पहचान मोहम्मद अमीन (30) पुत्र अब्दुल करीम निवासी शाहपुर, मोहम्मद खालिद (30) पुत्र गुलाम रसूल निवासी शाहपुर और मोहम्मद जाविद (25) पुत्र मोहम्मद अली के रूप में हुई है।
(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता
