कटरा, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।मंगलवार सुबह कटरा के सेरली गांव के पास एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में एक ऑटो-रिक्शा के चालक और माता वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन करने वाले दो श्रद्धालुओं सहित तीन लोगों की जान चली गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए।
एक अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना तब हुई जब हेलीपैड से कटरा की ओर आ रहे एक ऑटो-रिक्शा और बस की आमने-सामने टक्कर हो गई.
अधिकारी ने बताया कि टक्कर गंभीर थी, जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए।
घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी स्थिति पर नजर रखी जा रही है।
पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है ।
—————
(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता
