
डिब्रूगढ़ (असम), 01 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । लेपेटकाटा के सेसा मैदाम के पास आज सुबह हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवती समेत तीन लोगों की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार शिवसागर से डिब्रूगढ़ की ओर जाते समय राष्ट्रीय राजमार्ग पर सेसा मैदाम के पास कार (एएस-04एस-5355) चालक ने नियंत्रण खो दिया और सड़क से फिसलकर खाई में जा गिरी। कार में सवार कालीपेद मुखर्जी और देवांग बिश्वास की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल किशोरी को पास के अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। साथ ही इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर ली है।———————–
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
