किश्तवाड़, 22 जुलाई (Udaipur Kiran) । किश्तवाड़ ज़िले के सौंदर दचन इलाके में मंगलवार को एक जेसीबी वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है।
अधिकारियों ने बताया कि जेसीबी एक पहाड़ी इलाके से गुज़र रही थी कि तभी अस्पष्ट परिस्थितियों में वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे उसमें सवार तीनों लोगों की तत्काल मौत हो गई है।
मृतकों की पहचान नज़ीर हुसैन निवासी खाटासू भलेसा उम्र लगभग 22-23 वर्ष, इशाक निवासी खाटासू भलेसा उम्र लगभग 26 वर्ष और मजीद निवासी भलेसा उम्र लगभग 28 वर्ष के रूप में हुई है।
तीनों शवों को किश्तवाड़ जिला अस्पताल ले जाया गया है जहाँ चिकित्सीय-कानूनी औपचारिकताएँ पूरी की जा रही हैं। अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया है और आगे की जाँच शुरू कर दी है।
(Udaipur Kiran) / सुमन लता
