

रामगढ़, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । वेस्ट बोकारो में टाटा स्टील के खनन एरिया में कई सरकारी भवन भी आ गए हैं। उन सरकारी कार्यालय को नए भवन में हस्तांतरित करने की प्रक्रिया चल रही है। डीडीसी आशीष अग्रवाल के निर्देश पर बुधवार को जिला पंचायती राज पदाधिकारी निशा कुमारी सिंह, पश्चिमी बोकारो में जांच करने पहुंची। यहां बारूघुटू पूर्वी, मध्य और पश्चिमी के पंचायत भवन खनन क्षेत्र में आने के कारण हटाए जा रहे हैं। उन तीनों पंचायत भवनों के कार्यों के निष्पादन के लिए टाटा स्टील ने भेलगढ़ा और बंजी गांव में तीन भवन बनाए हैं। बारूघुटू पूर्वी का पंचायत भवन बनकर तैयार हो गया है, जबकि बारूघुटू मध्य के लिए चिन्हित किए गए भवन की ढलाई अभी नहीं हो पाई है। बारूघुटू पश्चिम के लिए भेलगढ़ा में पंचायत भवन का निर्माण कराया गया है। यह भवन पूरी तरीके से बनकर तैयार है। बारूघुटू मध्य के लिए बन रहा भवन मार्च 2026 तक बनकर तैयार होने की संभावना है। इस मामले में जांच रिपोर्ट डीडीसी को सौंपी जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश
