
नई दिल्ली, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पटना में बुधवार को आयकर विभाग के सहायक निदेशक सहित तीन अधिकारियों को दो लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए अधिकारियों में आयकर विभाग के सहायक निदेशक आदित्य सौरभ (आईआरएस), निरीक्षक मनीष कुमार पंकज और मल्टी-टास्किंग स्टाफ शुभम राज शामिल हैं।
सीबीआई के मुताबिक, इन अधिकारियों ने एक व्यक्ति से पहले से जब्त की गई 13 लाख रुपये की नकदी को छोड़ने और उसके खिलाफ कोई कार्रवाई न करने के एवज में दो लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। यह नकदी शिकायतकर्ता के बहनोई से पटना एयरपोर्ट पर जब्त की गई थी, जिसकी जानकारी आयकर विभाग को दी गई थी।
शिकायत मिलने के बाद सीबीआई ने 15 जुलाई को मामला दर्ज कर जाल बिछाया और तीनों को रिश्वत लेते समय पकड़ लिया। एजेंसी ने कार्रवाई के दौरान रिश्वत की पूरी राशि बरामद कर ली है। बताया गया कि यह रिश्वत सहायक निदेशक आदित्य सौरभ के कहने पर और उनकी ओर से ली गई थी।
सीबीआई ने पटना में तीनों आरोपितों के अलग-अलग ठिकानों पर तलाशी ली और कई दस्तावेज व सबूत अपने कब्जे में लिए हैं। फिलहाल तीनों को पटना में सीबीआई की विशेष अदालत-1 में पेश किया गया, जहां से उन्हें तीन दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया गया है।
सीबीआई का कहना है कि इस मामले की जांच अभी जारी है और जरूरत पड़ने पर और लोगों से पूछताछ की जा सकती है। यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ सीबीआई की सख्त नीति का एक और उदाहरण मानी जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / prashant shekhar
