हरिद्वार, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । लक्सर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम टांडा जीतपुर में एक व्यक्ति के साथ रास्ते में गाली-गलौज और मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीडि़त ने तीन लोगों को नामजद करते हुए पुलिस को तहरीर सौंपी है, जिस पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, महेन्द्र सिंह पुत्र कपूरा निवासी टांडा जीतपुर रात अपने घर से अपने घेर (खेत के पास बने कमरे) की ओर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में गांव के ही मंजीत, उसका बेटा काका और आकाश पुत्र ओमकार ने महेन्द्र को रोककर गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर तीनों ने मिलकर महेन्द्र सिंह के साथ मारपीट की, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। घटना के बाद पीडि़त ने भिक्कमपुर पुलिस चौकी में तहरीर दी, जिसमें तीनों आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई।
इस संबंध में भिक्कमपुर चौकी प्रभारी वीरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि मिली तहरीर के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। घटना की छानबीन की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला