CRIME

लड़कियों को बंधक बनाकर दुष्कर्म करने और उनसे देह व्यापार कराने के तीन और आरोपित मुठभेड़ में गिरफ्तार

लड़कियों को बंधक बनाकर दुष्कर्म करने और उनसे देह व्यापार कराने के तीन आरोपितों को मुठभेड़ में घायल होने के बाद लेकर आते पुलिसकर्मी व मुठभेड़ की जानकारी देते एसएसपी।

मुरादाबाद, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद में गोशाला की आड़ में बालिग, नाबालिग लड़कियों को बंधक बनाकर दुष्कर्म करने और उनसे देह व्यापार कराने के तीन आरोपितों को थाना मझोला पुलिस बीती देर रात्रि मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए तीनों आरोपित पैर में गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसमें दो आरोपित बरेली जनपद के और एक आरोपित संभल जनपद का रहने वाला है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल और पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने मुठभेड़ स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया और जिला अस्पताल में आरोपितों से पूछताछ की। शुक्रवार की रात्रि भी दो आरोपित इसी मामले में मुठभेड़ के बाद गोली लगने से घायल हुए थे जिन्हें पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया था।

पांच दिन पूर्व 19 अगस्त की सुबह जम्मूतवी कोलकाता एक्सप्रेस ट्रेन में बेटिकट पकड़ी गई तीन लड़कियों से पूछताछ में सामने आया कि मुरादाबाद के थाना मझोला क्षेत्र स्थित कांशीराम नगर में देह व्यापार का रैकेट चल रहा है। तीनों लड़कियां गिरोह के चंगुल से निकल आई हैं। इसके बाद एक महिला समेत चार आरोपित पर केस दर्ज किया गया है। शुक्रवार रात्रि 11 बजे पुलिस ने मझोला क्षेत्र में हर्बल पार्क के पास विजय ठाकुर और अवनीश यादव को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर पूछताछ की तो इन्होंने अपने अन्य साथियों के बारे में जानकारी बताई थी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने बताया कि शनिवार देर रात्रि थाना मझोला पुलिस थाना क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान सोनकपुर ओवरब्रिज स्थित हड्डी मिल के पास तीन संदिग्ध लोग एक बिना नंबर प्लेट की बाइक पर आते हुए दिखाई दिए। पुलिस टीम ने उन्हें रूकने का इशारा किया तो आरोपितों ने फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग कार्रवाई की जिससे तीनों आरोपित के पैर में गोली लगने से घायल हो गए और वहीं गिर गए जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

पकड़े गए आरोपितों की पहचान बरेली जनपद के थाना बिशारतगंज के ग्राम अतरछेडी निवासी सचिन ठाकुर पुत्र आलोक सिंह व हसीन पुत्र अफसर अली और जनपद संभल के थाना चंदौसी क्षेत्र स्थित ग्राम रुस्तमगढ़ निवासी विकास चौहान पुत्र अमरदास के रूप में हुई। तीनों घायल बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनके पास से 315 बोर के तीन अवैध देशी तमंचे, तीन जिन्दा कारतूस, तीन खोका कारतूस, तीन मोबाईल फोन व एक मोटर साईकिल बिना नम्बर प्लेट की बरामद हुई।

एसएसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि आरोपितों ने कबूला है कि वह रेलवे स्टेशन से लड़कियों को काम दिलाने के बहाने कांशीराम नगर में ले जाते थे और उनसे देह व्यापार कराते थे। मामले में फरार आरोपित पिंकी की तलाश जारी है।

तीनों आरोपितों को गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना मझोला के प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार, इंस्पेक्टर अपराध मुजम्मिल खान, उप निरीक्षक चंद्रशेखर यादव, मनोज कुमार, जितेंद्र कुमार व लोकेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल अहमद रईस शाहिद पांच हेड कांस्टेबल व छह कांस्टेबल पुलिसकर्मी शामिल रहे।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top