शिमला, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने 4 से 6 अगस्त 2025 तक संयुक्त राज्य अमेरिका के बोस्टन में आयोजित होने वाले एनसीएसएल (नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑफ स्टेट लेजिस्लेटर्स) विधायी शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए उप-मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया सहित विधायक संजय अवस्थी, दीप राज और विनोद सुल्तानपुरी को मनोनीत किया है। यह सम्मेलन एनसीएसएल और नेशनल लेजिस्लेटर्स कॉन्फ्रेंस भारत (एनएलसी भारत) के संयुक्त आयोजन में आयोजित किया जा रहा है।
इस शिखर सम्मेलन का उद्देश्य विश्वभर के विधायकों, नीति-निर्माताओं और संसदीय विशेषज्ञों को एक मंच प्रदान करना है, जहां वे अपने विचार, अनुभव और चुनौतियों को साझा कर सकें। सम्मेलन के दौरान सुशासन, नीति-निर्माण, नवाचार, और जनहित से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। यह कार्यक्रम प्रतिभागियों को विभिन्न देशों की विधायी प्रक्रियाओं को समझने और वैश्विक स्तर पर बेहतर प्रशासनिक अनुभव हासिल करने का अवसर प्रदान करेगा।
हिमाचल प्रदेश के लिए यह एक खास मौका है, जिससे राज्य की विधायी दक्षता और सक्रिय भागीदारी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचाना जाएगा। यह सम्मेलन प्रदेश के विधायकों के लिए नवाचार सीखने और अपने क्षेत्र के विकास के लिए नई रणनीतियाँ अपनाने का भी अवसर होगा।
इस आयोजन में शामिल होकर उप-मुख्य सचेतक और विधायकगण हिमाचल प्रदेश की विधायी प्रगति को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करेंगे और राज्य के हित में महत्वपूर्ण संपर्क भी स्थापित करेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
