
सिलीगुड़ी, 02 जुलाई (Udaipur Kiran) । चोरी के आरोप में स्थानीय लोगों ने तीन नाबालिगों को पकड़ा है। तीनों को प्रधान नगर थाना अंतर्गत एक मार्गरेट स्कूल के पास से संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया है। बाद में तीनों नाबालिग को प्रधान नगर थाना को सौंप दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, स्थानीय लोगों ने बुधवार दोपहर नाबालिगों को घंटों से संदिग्ध अवस्था में मार्गरेट स्कूल के पास घूमते पाया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने तीनों को पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान नाबालिगों ने अपना जुर्म कबूलते हुए कहा कि कुछ दिन पहले उन्होंने इलाके में एक बाइक और गैस सिलेंडर की चोरी की थी। इसके बाद स्थानीय लोगों ने नाबालिगों को बांध दिया और प्रधाननगर थाने की पुलिस को सूचित किया। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों नाबालिगों को पकड़ कर अपने साथ थाने ले गई। स्थानीय लोगों का आरोप है कि यह नाबालिग इलाके में पहले रेकी करते और फिर मौका मिलते ही चोरी कर फरार हो जाते थे। वहीं, घटना की खबर मिलने पर वार्ड पार्षद गार्गी चटर्जी भी मौके पर पहुंची। उन्होंने कहा कि तीन संदिग्ध नाबालिगों को स्थानीय लोगों ने पकड़ा है। नाबालिगों ने चोरी का आरोप भी कबूला है। वर्तमान में कई अपराधिक घटनाएं बढ़ रही है अगर स्थानीय लोग इस तरह से सजग रहेंगे तो घटना पर लगाम लगाया जा सकता है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
