दक्षिण दिनाजपुर, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । दक्षिण दिनाजपुर के बालुरघाट स्थित एक सरकारी बाल सुधार गृह से तीन नाबालिग फरार हो गए। प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार रात बालगृह से भागते हुए वे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए।
बालगृह के अधिकारियों ने थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस और बाल सुधार गृह के अधिकारियों ने बताया कि तीनों नाबालिगों की तलाश शुरू कर दी गई है। तीनों नाबालिगों के भागने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
