Assam

डिब्रूगढ़ में सड़क दुर्घटना, तीन सैन्य जवान घायल

डिब्रूगढ़ (असम), 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । डिब्रूगढ़ मोहनबाड़ी बाईपास पर शुक्रवार काे सड़क हादसे में भारतीय सेना का वाहन नियंत्रण खोकर डिवाइडर पर पलट गया। हादसे में गंभीर रूप से घायल तीन सैन्य जवानों को असम मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल (एएमसीएच) में भर्ती कराया गया है।

उल्लेखनीय है कि, शुक्रवार सुबह धेमाजी के लिकाबाली के आर्मी कैंप से डिब्रूगढ़ एयरपोर्ट की दिशा में 23बीटी6012 नंबर की एक स्कॉर्पियो में तीन जवान जा रहे थे। इसी बीच मोहनबाड़ी स्थित डिब्रूगढ़ एयरपोर्ट के निकट यह दुर्घटना हुई। सभी घायलाें का इलाज अस्पताल में चल रहा है।——————–

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top