Assam

मणिपुर में तीन उग्रवादी गिरफ्तार

मणिपुर में गिरफ्तार विभिन्न उग्रवादी संगठनों के तीन कैडर

इंफाल, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । पुलिस और सुरक्षा बलों के समन्वित अभियानों मणिपुर में विभिन्न प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े तीन सक्रिय कार्यकर्ताओं को पिछले 24 घंटों के दौरान गिरफ्तार किया गया।

मणिपुर पुलिस मुख्यालय के अनुसार, पहली गिरफ्तारी इंफाल पश्चिम जिले के सेकमाई पुलिस स्टेशन के अंतर्गत टिंगरी लमखाई में हुई, जहां सुरक्षा बलों ने अवांग वबागई अवांग लेइकाई के खुंद्रकपम मलंगबा सिंह उर्फ टिकेंजीत (50) को गिरफ्तार किया। टिकेंजीत रिवोल्यूशनरी पीपुल्स फ्रंट/पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (आरपीएफ/पीएलए) का सक्रिय सदस्य है।

बिष्णुपुर जिले में एक अन्य अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने यूएनएलएफ (कोइरेंग) के एक कार्यकर्ता ओइनम नाओबी मेइतेई उर्फ बिकेंद्र (29) को पकड़ा है। बिकेद्र को मोइरांग पुलिस स्टेशन के अंतर्गत सुनुशीफाई अवांग लेइकाई स्थित उसके आवास से पकड़ा है। उसके पास से सिम कार्ड वाला एक मोबाइल फोन ज़ब्त किया गया।

उसी दिन इंफाल पश्चिम में सुरक्षा बलों ने पीपुल्स रिवोल्यूशनरी पार्टी ऑफ कांगलीपाक (प्रीपाक) के सक्रिय कार्यकर्ता लानपोकलाकपम सनतोम्बा सिंह उर्फ इबुंगो (41) को सिंगजामेई पुलिस स्टेशन के अंतर्गत लांगथबल कुंजा मायाई लीकाई स्थित उसके आवास से गिरफ्तार किया। उसके पास से एक 9 मिमी पिस्तौल, मैगज़ीन सहित एक मोबाइल फ़ोन और एक सिम कार्ड बरामद किया गया।

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top