

इंफाल, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । मणिपुर में सुरक्षा बलों ने कई सफल अभियान चलाए, जिनमें प्रतिबंधित उग्रवादी संगठनों से जुड़े तीन कैडर गिरफ्तार किए गए। उनके पास से हथियार, गोला-बारूद, मोबाइल फोन और पहचान से जुड़े दस्तावेज़ भी जब्त किए गए।
पुलिस मुख्यालय द्वारा आज दी गयी जानकारी के अनुसार 10 जुलाई को बिष्णुपुर ज़िले के फौगकचाओ-इखाई अवांग लेकै में संयुक्त ऑपरेशन के दौरान पीआरईपीएके (पीआरओ) नामक प्रतिबंधित संगठन का एक सक्रिय सदस्य सरंगथेम गोबिन मैतेई उर्फ मारू (36) को गिरफ्तार किया गया। वह उसी इलाके का निवासी है। उसके पास से एयरटेल सिम वाला मोबाइल फोन बरामद हुआ।
इसी दिन ककचिंग ज़िले के उमाथेल बाज़ार से मणिपुर पुलिस ने केवाईकेएल (सोरपा) संगठन से जुड़े मयंगलंबम रंजीत उर्फ प्रेमचंद (44) को पकड़ा। आरोपित उमाथेल मखा लेकै का रहने वाला है।
वहीं, 9 जुलाई को इंफाल वेस्ट ज़िले के मायंग इंफाल थाना ममांग लेकै इलाके से केवाईकेएल (सोरपा) का एक और सदस्य मइबम बसंत मैतेई उर्फ बॉय (40) को गिरफ्तार किया गया। वह काकचिंग ज़िले के वाबगाई थांबल चिंगया का निवासी है। उस पर ठगी, अपहरण, जबरन वसूली और नए कैडरों की भर्ती जैसे आरोप हैं। उसके पास से एक 9 मिमी पिस्तौल, मैगज़ीन, चार जिंदा कारतूस, दो मोबाइल, सिम कार्ड और आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी समेत कई दस्तावेज बरामद हुए।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
