Assam

मणिपुर में तीन उग्रवादी गिरफ्तार, हथियार और नकदी बरामद

Operation in Manipur

इंफाल, 30 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । सुरक्षा बलों ने बीते 24 घंटे में मणिपुर में अलग-अलग जगहों पर अभियान चलाकर तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया। इस दौरान हथियार, बुलेटप्रूफ सामग्री और नकदी भी बरामद की गई।

पहली कार्रवाई में कांगलेई यावोल कन्ना लुप से जुड़े उरिकिनबम प्रेमजीत सिंह (41) को पाओना बाजार से पकड़ा गया। काकचिंग ज़िले के लामजाओ मयाई लैकाई निवासी सिंह पर घाटी क्षेत्रों में दुकानों और आम नागरिकों से वसूली करने का आरोप है। तलाशी के दौरान उसके पास से मोबाइल फोन और 3,280 रुपये नकद बरामद हुए।

दूसरे अभियान में रिवोल्यूशनरी पीपुल्स फ्रंट/पीपुल्स लिबरेशन आर्मी का कैडर सनासाम सनतोम्बा सिंह उर्फ नाओटन (54) उसके घर कडांगबंद मयाई लैकाई, इंफाल वेस्ट से गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से दो इंसास एलएमजी मैगज़ीन, दो कैमोफ्लाज हेलमेट, पांच बुलेटप्रूफ प्लेट, चार बुलेटप्रूफ जैकेट और एक मोबाइल फोन ज़ब्त किया गया।

तीसरी कार्रवाई में बिष्णुपुर ज़िले के खोजुमन मयाई लैकाई निवासी नाओशेकपम सनाथोई मैतेई उर्फ लइचिल (19), जो नेशनल रिवोल्यूशनरी फ्रंट ऑफ मणिपुर से जुड़ा हुआ है, को उसके इलाके से दबोचा गया।

सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, इन गिरफ्तारियों से राज्य में चल रही वसूली और उग्रवादी गतिविधियों पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top