
प्रयागराज, 21 सितंबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में स्थित नैनी कोतवाली थाने एवं एसओजी यमुनानगर जोन की संयुक्त पुलिस टीम ने चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए रविवार को तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने तीनों के कब्जे से चोरी का एक मोबाइल एवं 14960 रुपये नकद बरामद किया है।
पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में मिर्जापुर जिले के हलिया थाना क्षेत्र के ब्रडिहाकला गांव निवासी अरुण कुमार वर्मा उर्फ अरुण वंशकार उर्फ रचिके पुत्र चीनी प्रसाद जो वर्तमान में प्रयागराज के मुट्ठीगंज थाना क्षेत्र में गऊघाट बगिया में रहता था। इसका दूसरा साथी प्रयागराज के मुट्ठीगंज थाना क्षेत्र में गऊघाट बगिया निवासी मोहित उर्फ बादल वंशकार पुत्र मोहन, इसका पड़ोसी साहिल बंसल पुत्र संजय कुमार बंसल है।
उल्लेखनीय है कि प्रयागराज के अल्लापुर शिवनगर निवासी नितिन गुप्ता पुत्र अवधेश कुमार वरिष्ठ पत्रकार की तहरीर पर 30 अगस्त को अज्ञात ई रिक्शा चालक द्वारा वादी की मोबाइल फोन, अंगूठी व पर्स चोरी कर लेने के सम्बन्ध में थाना नैनी में मुकदमा दर्ज किया गया है। गिरफ्तार युवकों ने पूछताछ पर बताया कि हम लोगों ने मिलकर पुराने यमुना ब्रिज से नीचे खान चौराहा जाने वाले मार्ग के पास से एक व्यक्ति के जेब में पडे़ हुए दो मोबाइल फोन तथा सोने की अँगूठी को चुरा कर भाग गए थे। सोने की अँगूठी को हम लोगों ने 52,000 रुपये मे बेच दिया था तथा एक मोबाइल फोन 4000 रुपये में बेच दिया था।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
