
प्रयागराज, 03 अप्रैल (Udaipur Kiran) । सिविल लाइन थाने की पुलिस टीम ने चेन छिनैती की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए गुरुवार को गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया। टीम ने गिरोह के कब्जे से दो मोटरसाइकिल, 14 हजार, 100 रुपये नकद बरामद किया है।
पुलिस उपायुक्त नगर अभिषेक भारती ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में प्रयागराज के थरवई थाना क्षेत्र के सहजीपुर गांव निवासी सचिन पासी पुत्र रज्जन भारतीया और इसका पड़ोसी विजय कुमार पुत्र स्वर्गीय मायाराम सोरांव थाना क्षेत्र के शिवगढ़ निवासी विश्वनाथ सोनी पुत्र प्रकाश सोनी है।
उल्लेखनीय है कि सिविल लाइंस थाने में इस वर्ष दर्ज मुकदमा धारा-304 बीएनएस तथा दूसरा मुकदमा धारा-304 बीएनएस की जांच के दौरान उक्त आरोपितों का नाम प्रकाश में आया। पुलिस टीम ने गुरुवार को पोलो ग्राउण्ड के पास थाना क्षेत्र सिविल लाइंस से गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपितों का आपराधिक इतिहास भी है। तीनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
