CRIME

प्रयागराज: लूट करने वाले गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

लूट करने वाले गिरफतार सदस्यों  के छाया चित्र

प्रयागराज, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में स्थित मेजा थाना एवं सर्विलांस यमुनानगर टीम ने रविवार को लूट करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया । पुलिस टीम ने पकड़े गए आरोपितों के कब्जे से लूट के 48300 रुपए नकद एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद किया है।

पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने बताया कि गिरफ़्तार आरोपितों में प्रयागराज के मेजा थाना क्षेत्र के मेजा गांव निवासी रोहित शर्मा पुत्र सूर्यनारायण, पड़ोसी रामधनी पाल पुत्र हिंच्छलाल पाल, मेजा गांव निवासी सुरेश चन्द्र कुशवाहा पुत्र सीता राम कुशवाहा है। उल्लेखनीय है कि 6 अगस्त को हुई लूट की वारदात का खुलासा करते हुए मुखबिर की सूचना पर रविवार को उक्त आरोपितों को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top