Uttrakhand

अन्तर्राज्यीय ऑटोलिफ्टर गैंग का पर्दाफाश, सरगना सहित तीन सदस्य दबोचे

पुलिस गिरफ्त में आरोपित

-आरोपिताें के कब्जे से चोरी की गयी 10 बाईकें बरामद की

हरिद्वार, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । रानीपुर कोतवाली पुलिस ने वाहन चोर के गैंग का पर्दाफाश करते हुए गैंग के सरगना समेत तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों में एक नाबालिग भी शामिल हैं। पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर चोरी की 10 बाईकें बरामद की हैं।

पुलिस के मुताबिक, 14 जुलाई को सन्नी कुमार पुत्र सतीश कुमार निवासी ग्राम भारूवाला गोवर्धनपुर थाना खानपुर ने अपनी बाइक संख्या यूके 08 एवाई 5554 को चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कराया था।

मामले के खुलासे में जुटी पुलिस ने सुराग एकत्रित किए। चेकिंग के दौरान पुलिस ने मनोकामना मन्दिर तिराहा के पास निर्मल बस्ती जाने वाले कच्चे रास्ते से आरोपित सुखदेव पुत्र तेजपाल निवासी ग्राम बुग्गावाला थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार, नितिन पुत्र अशोक निवासी ग्राम दौड़बसी थाना बुग्गावाला जनपद हरिद्वार उम्र 19 वर्ष व एक नाबालिग किशोर को गिरफ्तार किया व उनके कब्जे से चोरी की बाइक बरामद की।

आरोपित सुखदेव व नितिन से पूछताछ में बताया कि अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिये हरिद्वार, देहरादून, सहारनपुर उ.प्र. आदि क्षेत्रों से भी उन्होंने कई मोटर साईकिलें चोरी की हैं। उन्होंने अपने साथ स्वयं के एक नाबालिग रिश्तेदार को भी शामिल करना बताया। बताया कि उन्होंने चोरी की अन्य बाईकों को टिबडी से आगे बीएचईएल स्टेडियम की तरफ जंगल की ओर झाड़ियों में छिपाया है। पुलिस टीम ने आरोपितों की निशानदेही पर झाड़ियो से नाै अन्य चोरी की बाईकें बरामद कीं। आरोपितों के खिलाफ पूर्व में भी कई मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top