WORLD

बलोचिस्तान की कोयला खदान में जहरीली गैस के रिसाव से तीन मजदूरों की मौत

प्रतीकात्मक।

क्वेटा (बलोचिस्तान) पाकिस्तान (Udaipur Kiran) । बलोचिस्तान के बोलन जिले की माछ तहसील में एक कोयला खदान में जहरीली गैस के रिसाव से मंगलवार को तीन खनिकों की मौत हो गई। बचाव अधिकारियों ने बताया कि मजदूर दिगारी क्षेत्र की खदान के अंदर थे, तभी अचानक जहरीली गैस फैल गई, जिससे उनका दम घुट गया।

द बलोचिस्तान पोस्ट की आज की खबर के अनुसार, पीड़ितों की पहचान क्वेटा के हजारा टाउन और आलमदार रोड के निवासियों के रूप में हुई है। स्थानीय प्रशासन, बचाव दल और खनन अधिकारी हादसे के बाद घटनास्थल पर पहुंच गए। खान एवं खनिज के मुख्य निरीक्षक अब्दुल गनी ने भी दुर्घटना के प्रारंभिक कारणों की समीक्षा की।

बलोचिस्तान की कोयला खदानों में लगातार होने वाली घातक दुर्घटनाएं लंबे समय से सुरक्षा मानकों के अभाव को उजागर करती रही हैं। बार-बार होने वाली त्रासदियों के बावजूद, स्थितियों में सुधार के लिए बहुत कम प्रगति हुई है, जिससे हजारों खनिक लगातार जोखिम में हैं।

आधिकारिक आंकड़े बताते हैं कि क्वेटा, बोलन, हरनाई, लोरालाई और डुकी सहित कोयला-समृद्ध जिलों में 256 मिलियन टन से अधिक कोयला भंडार है। पाकिस्तान सेंट्रल माइंस लेबर फेडरेशन का अनुमान है कि पूरे प्रांत में कोयला खनन में 100,000 से अधिक श्रमिक कार्यरत हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / मुकुंद

Most Popular

To Top