Bihar

बिहार के गोपालगंज में बिजली की चपेट में आने से तीन मजदूरों की मौत

पटना, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । बिहार में गोपालगंज जिले के उचकागांव थाना क्षेत्र के लूहुसी गांव में नवनिर्मित मकान की छत की ढलाई के दौरान करंट लगने से तीन मजदूरों की मौत हो गयी, जबकि एक की हालत अभी भी गंभीर बनी हुयी है।स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के अनुसार छत की ढलाई के दौरान अचानक मिक्सर मशीन में करंट दौड़ गया, जिससे चार मजदूर इसकी चपेट में आ गए। हादसे के बाद आनन-फानन में चारों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां के डॉक्टरों ने तीन मजदूरों को मृत घोषित कर दिया। एक अन्य घायल मजदूर का इलाज इमरजेंसी वार्ड में जारी है।

पुलिस ने बताया कि मृतकों में त्रिलोकपुर गांव निवासी ठेकेदार नसरूदीन मियां (55 वर्ष), नीरज कुमार (30 वर्ष) और बलिराम सिंह (48 वर्ष) शामिल हैं। गंभीर रूप से झुलसे जितेंद्र सिंह का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि मकान की ढलाई के दौरान छत पर चल रही मिक्सर मशीन में बिजली आपूर्ति के लिए तार जोड़ा जा रहा था, तभी अचानक मशीन में करंट फैल गया और मजदूर उसकी चपेट में आ गए। घटना की खबर मिलते ही गांव और आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। परिजन बदहवास हालत में अस्पताल पहुंचे।

स्थानीय लोगों की सूचना पर उचकागांव पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस हादसे के कारणों की तहकीकात में जुटी है।

—————

(Udaipur Kiran) / गोविंद चौधरी

Most Popular

To Top