CRIME

यूपी के गौतमबुद्ध नगर से लापता हुई तीन किशाेरियां

प्रतीकात्मक छवि

गौतमबुद्ध नगर, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में गाैतमबुद्धनगर जिले के अलग-अलग जगहाें से तीन किशाेरियां लापता है। इनके परिजनाें ने पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराते हुए बेटियाें पर अनहाेनी की आशंका व्यक्त की है। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर लापता लड़कियाें की तलाश शुरू कर दी है।

थाना बीटा दो के प्रभारी विनोद कुमार ने शुक्रवार काे बताया कि सिग्मा सेक्टर निवासिनी एक महिला ने गुरुवार देर रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी बेटी ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल नवादा में पढ़ती है। बेटी को उसी के साथ पढ़ने वाला विजय कुमार, उसकी मां प्रियंका तथा पिता आशीष ने एक षड्यंत्र के तहत 27 अगस्त को बहला-फुसलाकर कर अगवा कर लिया है। महिला ने आशंका व्यक्त किया कि उनकी बेटी के साथ कोई अनहोनी हो सकती है। महिला की तहरीर पर घटना की रिपोर्ट दर्ज का पुलिस मामले की जांच कर रही है।

थाना ईकोटेक प्रथम के प्रभारी के मुताबिक, लुक्सर गांव के युवक ने गुमशुदगी दर्ज कराते हुए बताया कि 25 अगस्त को उनकी 16 वर्षीय बेटी कासना गांव स्थित अमि चंद्र इंटर कॉलेज में पढ़ने गई और वापस नहीं लाैटी। पीड़ित ने आशंका व्यक्त कि है कि उनकी बेटी को अज्ञात व्यक्ति ने बहला-फुसलाकर कर अगवा कर लिया है। इसी तरह थाना सेक्टर 39 क्षेत्र से एक 17 वर्षीय किशोरी लापता है। उसकी मां ने भी गुरुवार रात को गुमशुदगी दर्ज करायी है। महिला ने बताया कि उनकी 17 वर्षीय बेटी 27 अगस्त से घर से लापता है। वह मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं है। महिला की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

———

(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी

Most Popular

To Top