पुरुलिया, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल में पुरुलिया जिले के रामाइगढ़ा-1 ग्राम पंचायत के शबरटोला इलाके में भारी बरसात के कारण मिट्टी का घर ढह जाने से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए।
स्थानीय सूत्रों और पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जिस घर में हादसा हुआ, उसमें कुल छह लोग रहते थे। बीते कई दिनों से इलाके में लगातार भारी बारिश हो रही थी, जिससे जमीन काफी नरम हो चुकी थी। सोमवार रात अधिक बारिश के कारण मिट्टी का घर अचानक ढह गया। उस समय घर के सभी सदस्य अंदर ही सो रहे थे।
घर के मलबे में दब जाने के कारण तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाकी तीन को गंभीर हालत में निकाला गया। हादसे की सूचना मिलने पर मंगलवार सुबह टामना थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मलबा हटाकर शवों को बाहर निकाला। घायल लोगों को पहले स्थानीय चाकलतोड़ ग्रामीण अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन उनकी हालत बिगड़ने पर उन्हें पुरुलिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर कर दिया गया। मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है।
इस घटना के बाद सवाल उठने लगे हैं कि आखिर अभी भी वे लोग मिट्टी के घर में क्यों रह रहे थे, जबकि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उन्हें पक्का घर दिया गया था। इस पर जिला परिषद की सभापति निवेदिता महतो ने कहा, उन्हें आवास योजना के तहत घर मिला था, लेकिन वे उसमें नहीं रहते थे। वे जंगल से घिरे एक सुनसान इलाके में बने मिट्टी के घर में ही रहते थे। प्रशासन पूरे मामले की जांच कर रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
