Jharkhand

बस और ट्रक की टक्कर में तीन की मौत

सड़क दुर्घटना में क्षतिग्रस्त वाहन
राहत बचाव कार्य में जुटी पुलिस और जनता
घटनास्थल पर लगी भीड़
दुर्घटना में गाड़ियों के उड़े परखच्चे

रामगढ़, 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सदर थाना क्षेत्र के छतरमांडू में सोमवार को भीषण सड़क हादसा हुआ। यात्रियों से भरी बस और कोयला लदे ट्रक के बीच हुई टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में लगभग से 24 अधिक यात्री घायल हो गए हैं। छह यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतकों में ट्रक चालक बेंगावरी केरेडारी हजारीबाग निवासी मनीष कुमार और जेनामोड़ बोकारो निवासी महिला विलासो देवी शामिल हैं। प्राथमिक उपचार के बाद आधा दर्जन से अधिक यात्रियों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल से रिम्स रेफर किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही रामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया। जानकारी के अनुसार धनबाद से रामगढ़ की ओर आ रही श्री गोकुल नामक बस संख्या (जेएच 10 बीएम 8219 )के चालक ने ओवरटेक करने के चक्कर में विपरीत दिशा से आ रहे कोयला लदे ट्रक संख्या (जेएच 13 सी 0232) से टकरा गई। इस हादसे में ट्रक चालक और एक महिला यात्री की मौत मौके पर ही हो गई।

घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल

पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायल यात्रियों को सदर अस्पताल पहुंचाया। यहां चिकित्सक ने गंभीर रूप से छह घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया। वहीं, दर्जनों यात्रियों का सदर अस्पताल में इलाज किया गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

सड़क दुर्घटना में जो बस क्षतिग्रस्त हुई उस पर एक अधिवक्ता भी सवार थे। रामगढ़ बार एसोसिएशन के सदस्य अधिवक्ता गोला निवासी अरविंद कुमार पाठक भी रामगढ़ के लिए बस में बैठे थे। उन्हें क्या पता कि उनकी यह यात्रा उनकेे लिए आखिरी होगी। इलाज के दौरान रिम्स में उन्होंने दम तोड़ दिया।

सदर अस्पताल में इनका हुआ इलाज

दुर्घटना में बस सवार घायलों में बिजेंद्र रजवार और कान्हू कुमार (चास बोकारो), सूरज रजवार (बालीडीह, बोकारो), मधु रानी (बोकारो स्टील सिटी), सरिता कुमारी और डब्लू महतो (कतरास, धनबाद), सुरखी पांडेय एवं मंटू कुमार (पेटरवार), सगुफ़्ता उर्फ पम्मी (इंद्राजारा चरही), शिबू साव और पानो देवी (जैनामोड़ बोकारो), बसंती देवी (रांगामाटी, चास) के अलावा बोकारो निवासी एक ही परिवार के पांच बच्चे सहित आठ के अलावा अन्य के नाम शामिल हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top