RAJASTHAN

नेशनल हाईवे पर ट्रक-कार की टक्कर में तीन की मौत, पांच घायल

कार को जोरदार टक्कर

जयपुर, 17 नवंबर (Udaipur Kiran) । कोटा रोड स्थित नेशनल हाईवे 52 पर कमलापुर गांव के पास गलत दिशा से आ रहे एक ट्रक ने सामने से आ रही कार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

एसएचओ उत्तम सिंह ने बताया कि बकानी थाना क्षेत्र के करल गांव निवासी सात लोग स्विफ्ट डिजायर कार से कोटा पूजन के लिए जा रहे थे। इसी दौरान कमलापुर के पास गलत दिशा से आ रहे ट्रक ने उनकी कार को सीधे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार चालक सुरेश लोधा की मौके पर ही मौत हो गई।

गंभीर रूप से घायल हर्षित सेन ने झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। वहीं इलाज के दौरान रामेश्वर सेन की भी मौत हो गई। अन्य घायल शिवलाल लोधा, रेखा सेन सहित दो अन्य लोगों को एसआरजी अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनका उपचार किया जा रहा है।

हादसे की सूचना मिलते ही मोडक थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित