Uttrakhand

हल्द्वानी में कार और स्कॉर्पियो की भिड़ंत में तीन की मौत व दो घायल

देहरादून, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । हल्द्वानी जिले के रामपुर रोड बेलबाबा के पास मंगलवार सुबह तड़के तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और कार की आमने-सामने भिड़ंत में अल्टो कार सवार एक परिवार के तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दो गंभीर घायल हो गये। घायलों को स्थिति नाजुक बनी हुई है।

जानकारी के अनुसार रामपुर रोड बेलबाबा के पास आज सुबह लगभग साढ़े तीन बजे रुद्रपुर से आ रही अल्टो कार और हल्द्वानी की ओर से जा रही स्कॉर्पियो की टक्कर हो गयी। टक्कर इतनी भीषण थी कि अल्टो कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान हाफ़िज़ साजिद, अफसरी और शाहजहां के रूप में हुई है, जबकि ज़ाहिद और मुस्कान गंभीर रूप से घायल हैं। ये सभी निवासी लाइन नंबर 17, आज़ाद नगर हल्द्वानी बताए गये हैं।

स्थानीय लोगों ने बताया कि टक्कर की आवाज से पूरा इलाका दहल उठा। हादसे के बाद स्कॉर्पियो सवार वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गये। वहीं आसपास मौजूद लोगों ने घायलों को बाहर निकालने में पुलिस की मदद की। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंचा और घायलों को सुशीला तिवारी चिकित्सालय भेजा गया। चिकित्सकों के अनुसार दोनों घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने तीन शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये हैं। पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।

सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती समस्या

नैनीताल जनपद में पिछले कुछ वर्षों से सड़क दुर्घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है। पुलिस अभिलेखों के अनुसार वर्ष 2023 से जुलाई 2025 तक जनपद में 426 सड़क दुर्घटनाएं दर्ज की गई। इनमें 305 लोगों की मौत हुई और 424 लोग गंभीर घायल हुए। अधिकांश घटनाओं के पीछे तेज गति, गलत दिशा में वाहन मोड़ना, ओवरलोडिंग तथा नशे की हालत में वाहन चलाना प्रमुख कारण सामने आये हैं। बढ़ती दुर्घटनाओं ने क्षेत्र में सड़क सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिये हैं।

(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल

Most Popular

To Top