Uttar Pradesh

हरिद्वार से बरेली आ रहे बाइक सवार तीन कांवड़ियें सड़क हादसे में घायल

मुरादाबाद के थाना कुंदरकी क्षेत्र में  बस की टक्कर से घायल कांवड़िए जिला अस्पताल में भर्ती।

मुरादाबाद, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के कुंदरकी थाना क्षेत्र में हरिद्वार से गंगाजल लेकर मोटरसाइकिल से बरेली लौट रहे तीन कांवड़ियों को रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। इस हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही माैके पर पहुंची पुलिस ने तीनाें घायलाें काे 108 एम्बुलेंस की सहायता से उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

बरेली के गांव हाजीपुर निवासी प्रेमपाल सिंह ने बताया कि गांव निवासी प्रताप सिंह, लक्ष्मन, नन्ने तीनों युवक एक बाइक पर सवार होकर बुधवार सुबह को हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने गांव लौट रहे थे। तीनों आज शिवरात्रि पर गांव के शिव मंदिर में जलाभिषेक करने वाले थे, लेकिन सुबह नाै बजे के लगभग जैसे ही उनकी बाइक मुरादाबाद जिले के थाना कुंदरकी क्षेत्र से गुजर रही थी तभी सामने से आई तेज रफ्तार रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद चालक रोडवेज बस लेकर भाग गया।

पुलिस अधीक्षक देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि बाइक सवार तीन युवकाें के सड़क हादसे में घायल हाेने की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को तत्काल एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल पहुंचाते हुए भर्ती कराया। चिकित्सकों ने घायल नन्हे की हालत नाजुक बताई जा रही है। मामले में तहरीर के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

———–

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top