Maharashtra, 3 सितंबर (Udaipur Kiran) ।
महाराष्ट्र सरकार ने तीन आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण कर
दिया है। इसमें अजीत कुंभार, अनुष्का शर्मा और नंदकुमार बेडसे का समावेश है।
राज्य सरकार के आदेशानुसार अजीत कुंभार को महाराष्ट्र
औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी), मुंबई के संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी पद पर नियुक्त
किया गया है। कुरखेड़ा उप-मंडल, गडचिरोली की सहायक कलेक्टर अनुष्का शर्मा की बदली परियोजना
अधिकारी, आईटीडीपी, भामरागढ़ और अट्टापाली
उप-मंडल, गडचिरोली के सहायक
कलेक्टर पद पर की गई है। नंदकुमार बेडसे को महाराष्ट्र राज्य
परीक्षा परिषद, पुणे का चेयरमैन
बनाया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / वी कुमार
