CRIME

छत्तीसगढ़ : गांजा की तस्करी करने वाले तीन अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

गांजा सहित अंतरराज्यीय गिरफ्तार तस्कर

-11 किलोग्राम गांजा सहित कुल 7,10,500 रुपये की संपत्ति जब्त

रायपुर, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और थाना सिंघोड़ा पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले तीन अंतरराज्यीय तस्करों को आज गिरफ्तार किया है।

रायपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह ने बताया है कि आरोपितों के पास से 11 किलोग्राम गांजा, एक लग्जरी एक्सयूव्ही कार आरजे 25 यूबी- 0012, और चार मोबाइल फोन सहित कुल 7,10,500 रुपये की संपत्ति जब्त की गई है।जब्त गांजे की कीमत 1,80,000 रुपये बताई गई है।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग की एक्सयूव्ही कार में तीन व्यक्ति ओडिशा से छत्तीसगढ़ की ओर अवैध गांजा लेकर आ रहे हैं। इस सूचना के आधार पर एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और थाना सिंघोड़ा पुलिस ने NH-53 पर सिल्की ढाबा के पास ग्राम गनियारीपाली में नाकाबंदी कर कार को रोका और जांच पड़ताल की।कार सवारों ने पूछताछ में अपना नाम दीपक शर्मा (39 वर्ष), सुरेंद्र कुमार (34 वर्ष), और महावीर सेन (35 वर्ष), सभी बारा, राजस्थान के निवासी बताया।आरोपितों ने स्वीकार किया कि कार की डिक्की में एक प्लास्टिक की बोरी में 11 किलोग्राम गांजा रखा है। उन्होंने बताया कि यह गांजा ओडिशा के फुलवानी से राजस्थान के बारा ले जाया जा रहा था।आरोपितों के खिलाफ थाना सिंघोड़ा में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(ब) के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

(Udaipur Kiran) / केशव केदारनाथ शर्मा

Most Popular

To Top