
सोनीपत, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । सोनीपत में पुलिस विभाग के तीन निरीक्षक लंबे कार्यकाल के
बाद शनिवार को सेवानिवृत्त हुए। इस अवसर पर कल्याण शाखा सोनीपत में एक विदाई समारोह
आयोजित किया गया, जिसमें पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों ने उन्हें भावभीनी विदाई
दी और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
सेवानिवृत्त होने वाले निरीक्षकों में नीर सिंह, शमशेर सिंह
और पंजाब सिंह शामिल रहे। समारोह में कल्याण शाखा के निरीक्षक जसमेर, लाइन अफसर, पुलिस
प्रवक्ता, प्रवाचक, पुलिस लाइन के कर्मचारी और अन्य अधिकारी मौजूद रहे। समारोह में
निरीक्षक जसमेर ने बताया कि तीनों अधिकारियों ने अपने कार्यकाल के दौरान पुलिस विभाग
को महत्वपूर्ण सेवाएं दीं। उन्होंने कहा कि इन निरीक्षकों ने हमेशा विभाग के प्रति
निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य किया और समाज में कानून व्यवस्था बनाए रखने में अहम
भूमिका निभाई।
जसमेर ने उम्मीद जताई कि सेवानिवृत्ति के बाद भी वे समाज और
परिवार के लिए समर्पण की भावना बनाए रखेंगे। इस अवसर पर सभी सेवानिवृत्त निरीक्षकों
को सम्मान चिन्ह और उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। पुलिस विभाग के कर्मचारियों ने
तीनों निरीक्षकों को स्वस्थ और सुखमय जीवन की शुभकामनाएं दीं तथा उनके योगदान को यादगार
बताया।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
