
अनूपपुर, 15 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के फुनगा चौकी अंतगर्त रविवार रात ग्राम पाली के पास सड़क पर बैठी गाय से दो पहिया वाहन टकरा गई। दुर्घटना में तीन युवक घायल हो गए। घायलों को फुनगा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
फुनगा चौकी प्रभारी अनुराग अवस्थी ने बताया कि रात में कोलमी चौक फुनगा निवासी राकेश पाव, शिवप्रसाद पाव और खमरिया निवासी राजकुमार गोड़ उर्फ सत्तू गौड़ फुनगा आ रहें थे, तभी ग्राम पाली के पास सड़क पर बैठी गाया दिखाई नहीं देने के कारण गाड़ी गायों से टकरा गई। जिससे तीनो युवक घायल हो गये। दुर्घटना की सूचना मिलने पर तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुनगा में भर्ती कराया गया। सभी घायलों की स्थिति अब स्थिर बताई जा रही है।
(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला
