West Bengal

शहीद दिवस की रैली में जा रही तृणमूल समर्थकों की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, तीन घायल

शहीद दिवस की रैली में जा रही तृणमूल समर्थकों की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, तीन घायल

हावड़ा, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । 21 जुलाई को कोलकाता के धर्मतल्ला में तृणमूल कांग्रेस की शहीद दिवस रैली में शामिल होने जा रहे पार्टी समर्थकों की गाड़ी हावड़ा के जगतबल्लभपुर थाना अंतर्गत हावाखाना इलाके में एक तेज रफ्तार बस से जा टकराई जिससे गाड़ी की छत पर बैठे कई लोग नीचे गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, हुगली जिला अंतर्गत खानाकुल के बालिपुर इलाके से करीब 30-35 तृणमूल कार्यकर्ता एक गाड़ी में सवार होकर शहीद दिवस की रैली में भाग लेने के लिए धर्मतल्ला जा रहे थे। जब गाड़ी जगतबल्लभपुर के हावाखाना इलाके से गुजर रही थी, तभी तेज गति के कारण वाहन चालक ने नियंत्रण खो दिया और सामने चल रही एक बस में जोरदार टक्कर मार दी।

इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को जगतबल्लभपुर ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया। इनमें से एक की हालत चिंताजनक बताई जा रही है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद कोलकाता मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है।

हादसे की सूचना मिलते ही जगतबल्लभपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।

————–

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top