CRIME

सिरसा: सडक़ हादसों में तीन की मौत, तीन घायल

गांव बकरियांवाली के पास बस की चपेट में आया बाइक।

सिरसा, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । सिरसा जिले में अलग-अलग हादसाें में तीन व्यक्तियाें की माैत हाे गई। पुलिस के अनुसार चौपटा क्षेत्र में सडक़ हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का जिला नागरिक अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। इसके अलावा गांव बकरियां वाली के पास मंगलवार को प्राइवेट बस की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिए गए हैं। वहीं, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार गांव हंजीरा निवासी ओमप्रकाश अपनी बेटी सोनू के साथ चौपटा से गांव लौट रहा था। इसी दौरान गांव हंजीरा निवासी अनिल कुमार, सुनील व कुलदीप भी बाइक से घर जा रहे थे। नाथूसरी कलां और हंजीरा के बीच अचानक सामने से आ रही तेज रोशनी के कारण दृश्यता कम हो गई और दोनों मोटरसाइकिल आपस में भिड़ गए। इस हादसे में कुलदीप व अनिल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, ओमप्रकाश, उसकी बेटी सोनू और सुनील गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को तुरंत सिरसा के अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है।

ग्रामीणों ने बताया कि मृतक कुलदीप और अनिल दिहाड़ी मजदूरी का कार्य कर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहे थे। हादसे की खबर से गांव में मातम का माहौल छा गया। घटना की सूचना मिलते ही चौपटा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मंगलवार देर शाम दोनों का गांव में गमगमीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया। इसके अलावा गांव बकरियां के पास मंगलवार को एक प्राइवेट बस की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को अस्पताल में पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया।

—————

(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma

Most Popular

To Top