शोणितपुर (असम), 7 सितंबर (Udaipur Kiran) । शोणितपुर जिला के जामुगुरीहाट इलाके में कोवामारा – बडराचुक राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की आज मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोगों को गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने बताया कि रविवार को तेजपुर से बिश्वनाथ चाराली की ओर जा रहे ट्रक ने दूसरे ट्रक को पीछे से जोरदार ठोकर मार दिया। जिसकी वजह से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीन लोगों को इलाज के लिए तेजपुर मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दुर्घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों ट्रकों को जब्त कर लिया है। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / असरार अंसारी
