दक्षिण 24 परगना, 15 जून (Udaipur Kiran) । कैनिंग के उत्तरी रेडोखाली गाजीपाड़ा इलाके में जमीन विवाद को लेकर दो पड़ोसियों के बीच हुई मारपीट में एक ही परिवार के तीन सदस्य घायल हो गए। आरोप अलाउद्दीन गाजी और उसके समर्थकों पर लगे हैं। घटना में लुत्फर गाजी, रहीम गाजी और रेहाना गाजी पर हमला किया गया। घटना के कारण रविवार दोपहर इलाके में तनाव फैल गया। पीड़ितों ने आरोप लगाया कि अलाउद्दीन जबरन उनकी जमीन पर कब्जा करने जा रहा था, जिसे रोकने के लिए आरोपितों ने उन पर हमला कर दिया। घायलों को बचाकर कैनिंग महकमा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस संबंध में कैनिंग थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
