Maharashtra

गढ़चिरौली में हीरो कंपनी के शोरूम की इमारत ढहने से तीन की मौत , तीन घायल

मुंबई, 08 अगस्त (Udaipur Kiran) । गढ़चिरौली जिले के आरमोरी कस्बे में शुक्रवार शाम को हीरो कंपनी के दोपहिया शोरूम की इमारत ढहने से तीन मजदूरों को मौत हो गई। इस घटना में घायल तीन मजदूरों को इलाज के लिए आरमोरी उप जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस घटना की छानबीन गढ़चिरौली पुलिस स्टेशन की टीम कर रही हैै।

पुलिस के अनुसार गढ़चिरौली जिले के आरमोरी कस्बे में स्थित भगत चौक में हीरो कंपनी के दोपहिया शोरूम की इमारत आज शाम को अचानक गिर गई है। जब इमारत गिरी , उस समय शो रुम में छह मजदूर थे , जो इमारत के मलवे में दब गए। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम तत्काल मौके पर पहुंचे और मलवे में से सभी मजदूरों को बाहर निकाला । इन छह मजदूरों में से आकाश बुराडे, केतु शेख और अश्पक शेख की मौके पर ही मौत हो गई थी। इन तीनों का शव बरामद कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए उप जिला अस्पताल में भेज दिया । जबकि घायल दीपक अशोक मेश्राम, विलास कवडू माने और सौरभ रवींद्र चौधरी को इलाज के लिए उप जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है ।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top