गोपेश्वर, 02 जुलाई (Udaipur Kiran) । नंदप्रयाग और चंपारण के बीच पुरसाड़ी के घाट पर बदरीनाथ की ओर एक कार के दुर्घटनाग्रस्त हो गई, कार में सवार तीन लोग घायल हो गए। एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
वर्चुअल पुलिस थाने से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को नंदप्रयाग पुलिस स्टेशन को सूचना मिली कि एक कार नंबर यूक 07 एबीबी 1780 दुघर्टना ग्रस्त हो गई। वाहन में संदीप सिंह पुत्र धारमणि सिंह निवासी हरमनी नारायणबगड़, पवन विष्ट पुत्र माधव सिंह व पंकज सिंह पुत्र मंगल सिंह घायल हो गए हैं। इनमें पंकज सिंह गंभीर घायल हो गए हैं। तीनों का अस्पताल में उपचार चल रहा है। अभिषेक को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल
