CRIME

काराकाट के नोक परासी में दुगोला कार्यक्रम के दौरान चली गोली, गोली लगने से तीन घायल, आठ गिरफ्तार

डेहरी आन सोन, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । बिहार में रोहतास जिले के काराकाट थाना क्षेत्र के नोक परासी गांव में गोवर्धन पूजा के अवसर पर दुगोला कार्यक्रम के दौरान गोली चलने से तीन लोग घायल हो गए।

घायलों में दो सहोदर भाई हैं और दोनों की हालत गभीर है। सभी घायलों का इलाज बिक्रमगंज के करुणा अस्पताल में हो रही है। घटना का कारण आपसी विवाद बताया जाता है।

एसपी रौशन कुमार ने आज शाम बताया कि काराकाट थाना अंतर्गत ग्राम नोक परासी में दो पक्षों (आपस में गोतिया है) में पूर्व से चली आ रही वैमनस्यता के कारण आज अहले सुबह विवाद हुआ। इस विवाद में गोली चली जिससे तीन लालू कुमार सत्येंद्र कुमार व शरद कुमार जख्मी हो गया है। तीनों इलाजरत है और फिलहाल खतरे से बाहर है।

उन्होंने बताया कि घटना के बाद त्वरित कारवाई में 14 लोगों को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ और अनुसंधान से लोगों की संलिप्तता स्पष्ट है, जिसमें गोली चलाने वाले लोग भी शामिल है। उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त देसी कट्टा और गोली भी बरामद कर लिया गया है।

एसपी ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति

अजय कुमार, अभिषेक कुमार,

अतुल कुमार, कमलेश कुमार,

सुशील कुमार,जितेंद्र कुमार,प्रदीप कुमार,पवन कुमार शामिल हैl

उन्होने बताया क़ि अन्य आरोपितो क़ि गिरफ्तारी को अग्रतर छापामारी और कारवाई जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र मिश्रा

Most Popular

To Top