Delhi

मामूली कहासुनी में युवक की चाकू मारकर हत्या, नाबालिग समेत तीन को पकड़ा

पुलिस का लोगो

नई दिल्ली, 28 जून (Udaipur Kiran) । दिल्ली के गीता कॉलोनी थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात एक मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। महज स्कूटी के छू जाने को लेकर शुरू हुई कहासुनी के बाद 20 वर्षीय युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान यश के रूप में हुई है, जो रानी गार्डन का रहने वाला था।

यह घटना 27 जून की रात करीब 9:41 बजे सामने आई जब लक्ष्मी नगर स्थित एक अस्पताल से पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक को चाकू लगने के बाद मृत अवस्था में लाया गया है।

पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि यश अपनी स्कूटी से घर लौट रहा था। इसी दौरान उसकी स्कूटी एक नाबालिग को हल्के से छू गई। इसी बात पर यश और नाबालिग के बीच कहासुनी हो गई।

कुछ ही देर में विवाद इतना बढ़ गया कि अमान, लकी और नाबालिग ने यश का पीछा किया और गीताकॉलोनी पुश्ता फ्लाईओवर के पास अमान ने यश की पीठ में चाकू मार दिया।

वारदात के बाद यश को राहगीरों की मदद से पास के अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल रहा।

वहीं पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अमान, लकी और नाबालिग को पकड़ लिया है। तीनों से पूछताछ की जा रही है और वारदात में प्रयुक्त हथियार की भी बरामदगी की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top