CRIME

विभिन्न सड़क हादसों में युवती समेत तीन की मौत

प्रतीकात्मक छवि

गौतमबुद्ध नगर, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के नोएडा के कुछ जगहों पर हुए विभिन्न सड़क हादसों में एक युवती समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

थाना सेक्टर- 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रियांशी (19) सेक्टर 82 कट के पास से बीती रात को पैदल जा रही थी, तभी एक बाइक चालक ने तेजी से वाहन चलाते हुए युवती को टक्कर मार दिया। वह अनियंत्रित होकर सड़क पर नीचे गिर गई। वहां से गुजर रही एक बस ने उसे कुचल दिया। युवती की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

थाना बादलपुर के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार भड़ाना ने बताया कि बीती रात को जियालाल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसका भाई बीती रात को घर से बाजार पैदल जा रहा था, तभी एक स्कूली बस के चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसे टक्कर मार दिया। इस घटना में उसके भाई की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

थाना ईकोटेक- 3 में एक व्यक्ति ने बीती रात को रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात वाहन चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसकी पत्नी को टक्कर मार दिया। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। थाना ईकोटेक तीन के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार ने बताया कि पीड़ित दीपचंद की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी