
जयपुर, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रदेश में बारिश का दौर चल निकला है। शुक्रवार को जयपुर सहित 15 शहरों में मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई। सबसे ज्यादा बारिश बीकानेर में तीन इंच दर्ज की गई। जयपुर के कोटपुतली में तेज बारिश के बाद सड़कों पर पानी भर गया। इस पर सुबह परिजन बच्चों को पीठ कर लाद कर बच्चों को स्कूल ले जाते नगर आए।
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को पिलानी, सीकर, कोटा ,झुंझुनूं, अजमेर, उदयपुर, टोंक, सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, कोटपूतली, नागौर समेत कई जिलों में बारिश हुई। सीकर के श्रीमाधोपुर में शहर के पुराने बस स्टैंड के पास दुकानों में पानी घुस गया। झुंझुनूं के कई इलाकों में जलभराव होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। दुकानों में भी पानी भर गया। कोटा में भी तेज बारिश हुई। सवाई माधोपुर में अच्छी बारिश होने से रणथम्भौर टाइगर रिजर्व स्थित अमरेश्वर महादेव का झरना तेजी से बह रहा है। इधर, बीसलपुर बांध का जलस्तर पिछले 24 घंटे में 1 सेंटीमीटर बढ़कर 313.90 आरएल मीटर हो गया है। मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि राज्य में अगले 5 दिन अच्छी बारिश होने और कहीं-कहीं भारी बारिश होने का अनुमान है। वहीं राज्य में अगले 2 सप्ताह सामान्य से ज्यादा बरसात होने का भी पूर्वानुमान है।
पूर्वी राजस्थान के अधिकांश भागों में आगामी दो सप्ताह के दौरान मानसून सक्रिय रहने तथा औसत से अधिक बारिश होने की प्रबल संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश भागों में भी आगामी एक सप्ताह मानसून सक्रिय रहने तथा सामान्य से अधिक बारिश की प्रबल संभावना है। वहीं गुरुवार को पूर्वी राजस्थान में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से भारी तथा पश्चिमी राजस्थान में कहीं कहीं पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई। राज्य में सर्वाधिक वर्षा चाकसू (जयपुर) में 97 मिलीमीटर दर्ज की गई। 39.4 डिग्री के साथ जैसलमेर का दिन और 30 डिग्री के साथ फलौदी की रात सबसे गर्म रही। जयपुर में दिनभर छाए रहे बादल, छितराई बारिश जयपुर में शुक्रवार को दिनभर बादल छाए रहे और छितराई बारिश देखने को मिली। बादल छाए रहने और बारिश से जयपुर के दिन के पारे में 3.9 और रात के पारे में 1.9 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 29.4 और न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री दर्ज किया गया। जयपुर में 0.6 मिमी बारिश दर्ज की गई।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश
