
जयपुर, 30 सितंबर (Udaipur Kiran News) । कच्छ क्षेत्र के ऊपर एक वेल मार्क लो प्रेशर एरिया बना हुआ है तथा वायुमंडल के निचले स्तरों में एक ट्रफ लाइन उत्तर-पश्चिम राजस्थान के ऊपर सक्रिय है। इसके प्रभाव से मंगलवार को प्रदेश के 17 शहरों में मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई। बंगाल की खाडी में एक के बाद एक कर बन रहे कम दबाव के क्षेत्र के प्रभाव से आगामी 3-4 दिन बारिश का यह दौर जारी रह सकता है। सबसे ज्यादा बारिश नावां (नागौर) में 102 मिलीमीटर व सवाईमाधोपुर के बौंली में 87 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई।
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, अलवर, पिलानी, सीकर, कोटा, डबोक, बाड़मेर, जैसलमेर, फलौदी, बीकानेर, चूरू, नागौर, जालौर, करौली और प्रतापगढ़ में बारिश रिकॉर्ड की गई। बारिश के चलते प्रदेश के शहरों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। इससे आमजन को गर्मी और उमस से राहत मिली। प्रदेश के शहरों के तापमान में दो से 8 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई। सबसे ज्यादा गिरावट बीकानेर के दिन के तापमान में 8 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। 38.3 डिग्री के साथ श्रीगंगानगर का दिन और 29 डिग्री के साथ जैसलमेर की रात सबसे गर्म रही।
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि शेखावाटी क्षेत्र, जयपुर, भरतपुर, अजमेर, जोधपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में मंगलवार को मेघगर्जन के साथ बारिश दर्ज की गई तो वहीं शेखावाटी क्षेत्र व आसपास में कहीं-कहीं भारी बारिश रिकॉर्ड की गई। मेघगर्जन के साथ हल्की-मध्यम बारिश की गतिविधियां आगामी 3-4 दिन कुछ भागों में जारी रहने की संभावना है। बंगाल की खाड़ी में आगामी 24 घंटों में एक नया कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। साथ ही एक नया पश्चिमी विक्षोभ 5-8 अक्टूबर को सक्रिय होने की संभावना है। इसके प्रभाव से राज्य में पुन: 6 से 8 अक्टूबर के दौरान बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है। सोमवार को राजस्थान में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश तथा नागौर व झुन्झुनू जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई।
जेएलएन मार्ग पर करीब तीन इंच बारिश , सड़कों पर पानी भरने से लगा जाम
जयपुर में अलसुबह से ही मौसम बदला नजर आया। अलसुबह काले घने बादल छाने के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई। इसके बाद दिनभर हल्के से मध्यम बादल छाए रहे। दोपहर बाद आसमान में काले घने बादल छाए और गर्जना से साथ तेज बारिश हुई। करीब दो घंटे से अधिक समय में जेएलएन मार्ग पर सबसे ज्यादा तीन इंच बारिश हुई। बारिश के बाद सड़कों पर पानी भर गया। इससे वाहन चालक परेशान होते रहे और सड़कों पर जाम से हालात बन गए। कई जगहों पर वाहनों की कतार नजर आई। जयपुर में सड़कों पर एक से दो फीट तक पानी भरा नजर आया। जलसंसाधन विभाग के अनुसार जेएलएन मार्ग पर 71.5 , सांगानेर में 33, कालवाड़ 13, जयपुर 30, किशनगढ़ रेनवाल 2, शाहपुरा 26, दूदू 6, कोटखावदा 25, चाकसू 19, जोबनेर 1, चौमूं 13, तूंगा 7 और माधोराजपुरा 1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। बारिश से जयपुर के दिन के तापमान में 3 डिग्री से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। जयपुर का अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 27.4 डिग्री दर्ज किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश
