
जोधपुर, 01 सितम्बर (Udaipur Kiran) । शहर में रविवार रात से शुरू हुई मूसलाधार बारिश सुबह तक रुक-रुक कर जारी रही, जिससे शहर का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। मौसम विभाग के अनुसार सुबह 8.30 बजे तक जोधपुर में 72 एमएम बारिश हुई। बारिश के कारण जिला कलेक्टर ने तत्काल प्रभाव से जोधपुर जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी। कलेक्टर ने सभी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को अपने क्षेत्र के सभी विद्यालयों में इस आदेश का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
लगातार बारिश के चलते शहर के कई हिस्सों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। बनाड़ रोड, रमजानजी का हत्था, सरदारपुरा, चौपासनी रोड, नेहरू पार्क, चांदपोल से सूरसागर की ओर जाने वाले रास्तों पर पानी भर गया, जिससे यातायात प्रभावित हुआ। मथुरादास माथुर अस्पताले के सामने, रेलवे स्टेशन और शास्त्री नगर इलाके में भी जलभराव की समस्या देखने को मिली। लगातार बारिश से शहर की कई सडक़ें पानी में डूब गई। इससे लोगों को आवाजाही में परेशानी हुई। रात भर बरसात के हालात यह रहे की बारिश थोड़ी देर रुकती, सडक़ों से पानी निकासी शुरू होती। फिर बारिश शुरू हो जाती। बारिश को देखते हुए प्रशासन और नगर निगम अलर्ट मोड पर हैं। बारिश के कारण सुबह-सुबह कई निजी स्कूलों की तरफ से ही अभिभावकों को छुट्टी के मैसेज मिलने शुरू हो गए थे।
रेलवे स्टेशन में भरा पानी, अस्पताल के गेट डूबे
रातभर हुई बारिश ने जोधपुर शहर को जलमग्न कर दिया। गनीमत रही कि बारिश रात में हुई तो आवाजाही कम थी। रात को बारिश होने के साथ पानी की निकासी भी होती रही. इसके बावजूद सुबह शहर की प्रमुख सडक़ों पर एक से दो फीट पानी था। मथुरादास माथुर और महात्मा गांधी अस्पताल परिसर में पानी भर गया। अस्पताल के मुख्य द्वार पर भी पानी जमा हो गया। वही रेलवे स्टेशन के बाहर और भीतर भी पानी जमा हो गया।।
(Udaipur Kiran) / सतीश
