Delhi

दिल्ली में तीन अवैध बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, निर्वासन की प्रक्रिया शुरू

पुलिस का लाेगाे

नई दिल्ली, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । राजधानी दिल्ली में अवैध विदेशी नागरिकों के खिलाफ दक्षिणी पश्चिम जिला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। ऑपरेशन सेल की टीम ने आरके पुरम इलाके से तीन बांग्लादेशी नागरिकों को धर दबोचा। यह गिरफ्तारी गुरूवार को हुई है। बिना वैध दस्तावेजों के भारत में रह रहे ये युवक चुपचाप दिल्ली में ठिकाना बनाए हुए थे और यूरोप भागने की तैयारी कर रहे थे।

उपायुक्त अमित गोयल ने शुक्रवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपिताें की पहचान झलक पाल (25) निवासी बलागंज, सिलहट, ढाका, मोहम्मद नुरुल अब्सर उर्फ अब्सर (40) और मोहम्मद अजीजुल हक उर्फ हक (21) निवासी चटग्राम, बांग्लादेश के रूप में हुई है। जिले की ऑपरेशन सेल को सूचना मिली थी कि आरके पुरम क्षेत्र में कुछ संदिग्ध विदेशी नागरिक घूम रहे हैं। जांच के दौरान जब पुलिस ने पहचान पत्र मांगे तो तीनों कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाए। पूछताछ में खुलासा हुआ कि वे 2025 में हवाई जहाज से भारत आए थे और वीज़ा समाप्त होने के बाद भी वापस नहीं लौटे। उनका मकसद पुर्तगाल सहित यूरोप भागना था, लेकिन वीज़ा न मिलने पर दिल्ली में छिपकर रह रहे थे। पुलिस ने मौके पर उनके मोबाइल फोन और सोशल मीडिया खातों की जांच की और बांग्लादेश में परिजनों से संपर्क कर असली पासपोर्ट व पहचान पत्र की प्रतियां भी हासिल कीं।

जिला पुलिस उपायुक्त बताया कि सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कर विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (एफआरआरओ) दिल्ली के जरिए तीनों आरोपितों को निर्वासित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि संदिग्ध विदेशी नागरिकों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

—————

(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी

Most Popular

To Top