
गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को रोहतक पीजीआई रेफर किया
नूंह, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । नूंह के गांव बिरसिका में बारिश ने जमकर कहर बरसाया। बारिश से एक ही परिवार के तीन मकान भरभरा कर ढह गए। मकान के मलबे के नीचे दबने से एक बच्चे की मौत हो गई जबकि 19 लोग घायल हो गए। मृतक बच्चे की पहचान आठ वर्षीय सिफान पुत्र तालीम के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार नूंह में क्षेत्र में बीती रात से बारिश हो रही है। बारिश के कारण रविवार रात में एक ही परिवार के तीन मकान गिर गए। मकान के मलबे के नीचे परिवार के 19 लोग दब गए औरएक आठ वर्षीय बच्चे सिफान की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुची। आस पास के लोगों की मदद से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में सिहान और मुबीना की हालत गंभीर बनी हुई है जिन्हें रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। तीन अन्य लोगों का इलाज शहीद हसन खान मेवाती मेडिकल कॉलेज नल्हड़ में चल रहा है।
(Udaipur Kiran)
