CRIME

मुठभेड़ में हाथरस के तीन हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार, दो को गोली लगी

मौके पर पुलिस

फिरोजाबाद, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । थाना सिरसागंज पुलिस टीम ने मंगलवार को मुठभेड़ में सादाबाद के तीन हिस्ट्रीशीटरो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पैर में गोली लगने से घायल दो अभियुक्तों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है।

अपर पुलिस अधीक्षक अनुज चौधरी ने बताया कि थानाध्यक्ष सिरसागंज वैभव कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मंगलवार को क्षेत्र में गश्त पर थे। सूचना मिली कि सिरसागंज थाने पर दर्ज मुकदमे में वांछित अभियुक्तगण मैनपुरी की तरफ से सोथरा रोड, नगला राई सिरसागंज की तरफ आ रहे है। सूचना पर पुलिस टीम ने सोथरा रोड, नगला राई मोड़ के पास संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की।

इसी दौरान मैनपुरी की ओर से एक कार व एक मोटरसाइकिल आती दिखायी दी। पुलिस टीम ने रोका तो वाहनों में सवार संदिग्धों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जबावी फायरिंग में अभियुक्त मोहसिन उर्फ मोसीम पुत्र गुड्डू खां व साहिल उर्फ रफीक पुत्र नन्हे खां के पैर में गोली लगी। अभियुक्ताें को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया, जबकि इनके एक साथी अभियुक्त कमल पुत्र तुलाराम निवासी सुभाष गली नई बस्ती सादाबाद, थाना सादाबाद, जनपद हाथरस को मौके से गिरफ्तार किया गया है।

अभियुक्ताें के कब्जे से 3 अवैध तमंचा, 5 जिन्दा, 5 खोखा कारतूस, चोरी की एक मोटरसाइकिल, घटना में प्रयुक्त क्विड कार, चोरी के 6 एंड्रॉयड मोबाइल फोन व लूटे गये 5400 रुपये बरामद हुए हैं। एएसपी ने बताया कि घायल अभियुक्तों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है।

(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़

Most Popular

To Top