Punjab

पंजाब में बब्बर खालसा के तीन गुर्गे पकड़े गए, हैंड ग्रेनेड, पिस्तौल, विस्फोटक मिले

चंडीगढ़, 27 जून (Udaipur Kiran) । पंजाब पुलिस के स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल मोहाली ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई समर्थित बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकी नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

पंजाब पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने शुक्रवार को बताया कि गिरफ्तार किए गए अमृतसर ग्रामीण के रामदास निवासी सहजपाल सिंह और विक्रमजीत सिंह का मॉड्यूल यूके में बैठे निशान सिंह और पाकिस्तान में छिपे आतंकी हरविंदर रिंदा द्वारा चलाया जा रहा था। पुलिस ने इनके पास से दो हैंड ग्रेनेड, 1 ग्लॉक पिस्तौल, और अन्य विस्फोटक सामग्री बरामद की है। पकड़े गए संदिग्ध अमृतसर में पुलिस ठिकानों पर हमला और टारगेट किलिंग की योजना बना रहे थे। पुलिस का दावा है कि इनकी गिरफ्तारी से एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया गया है।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किया गया एक आरोपित नाबालिग है। इस संबंध में स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल के मोहाली स्थित थाने में बीएनएस और विस्फोटक अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। मामले की जांच चल रही है। जल्दी ही इस मामले में कई और खुलासे होंगे।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top