CRIME

मारपीट-झगड़ा विवाद में तीन आदतन बदमाश गिरफ्तार, गैरजमानती धाराओं में भेजा जेल

पुलिस के गिरफ्त में आरोपी

रायगढ़, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जूटमिल थाना क्षेत्र में आपराधिक गतिविधियों और झगड़ा-मारपीट की घटनाओं पर अंकुश लगाने पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। इसी क्रम में गुरुवार रात मारपीट की घटना में संलिप्त तीन आदतन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर गैरजमानती धाराओं में कार्रवाई करते हुए आज शुक्रवार काे जेल भेज दिया है।

घटना के संबंध में कोड़ातराई पंचपारा निवासी देवधर यादव (39 वर्ष) ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह जीके राइस मिल में काम करता है और सोमवार की रात गोवर्धन पूजा की छुट्टी होने के कारण अपने घर पर था। इसी दौरान मोहल्ले के हेमकुमार साव, बिट्टू साव और दरबीन निषाद उसके घर पहुंचे और शराब पीने के लिए पैसे की मांग करने लगे। मना करने पर तीनों ने एक राय होकर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी और हाथ, मुक्का, लात से मारपीट की।

थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक प्रशांत राव द्वारा बदमाशों के कृत्य को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन पर तत्परता दिखाते हुए आरोपिताें के विरुद्ध अपराध क्रमांक 378/2025 धारा 296, 351(3), 115(2), 119(1), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई किया। पुलिस ने आरोपिताें जागेश्वर साहू (25 वर्ष), हेमप्रसाद साव (20 वर्ष) और दरबीन निषाद (22 वर्ष), तीनों निवासी ग्राम कोड़ातराई पांचपारा, थाना जूटमिल को गिरफ्तार कर आज न्यायालय में पेश किया, जहाँ से उन्हें जेल भेजा गया।

पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के दिशा निर्देशन और नगर पुलिस अधीक्षक मयंक मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक प्रशांत राव के नेतृत्व में की गई है। जूटमिल पुलिस ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी ऐसे बदमाशों पर सख्त और निरंतर कार्रवाई जारी रहेगी।

—————

(Udaipur Kiran) / रघुवीर प्रधान

Most Popular

To Top