
दतिया, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । दतिया जिले के इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के दालमिल रोड स्थित भुजरिया तालाब में शनिवार दाेपहर काे नहाने गई तीन बच्चियों की डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद ग्रामीनों ने इसकी सूचना प्रशासन को दी। जिसके बाद अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गए। यह तालाब हाल ही में इंदरगढ़ नगर परिषद द्वारा बनवाया गया था, लेकिन अभी तक यह पूरी तरह तैयार नहीं हुआ है। यहां सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए गए थे। जहां कलेक्टर पहले ही तालाब पर उचित सुरक्षा व्यवस्था के निर्देश दे चुके थे।
जानकारी अनुसार हादसा शनिवार दोपहर करीब 1 बजे हुआ। मृत बच्चियों की पहचान टीना आदिवासी (15), नताशा आदिवासी (10) और अरुणा आदिवासी (6) के रूप में हुई है। टीना और नताशा इंदरगढ़ के ग्वालियर रोड पेट्रोल पंप के पास रहने वाले विक्रम आदिवासी की बेटियां थी। वहीं, अरुणा, विक्रम के जीजा एकमजी आदिवासी की बेटी थी। दरअसल चार बच्चियां घर से करीब 500 से 600 मीटर दूर स्थित दालमिल रोड पर निर्माणाधीन तालाब के पास खेलने गई थीं। बताया गया कि, खेलते-खेलते बच्चियां पानी में उतर गईं, लेकिन गहराई का अंदाजा नहीं होने के कारण तीनों बच्चियां डूबने लगीं। साथ गई एक रेशमा किसी तरह बच गई। तालाब किनारे रो रही रेशमा को देखकर पास में रह रहे बल्लू बघेल ने उससे कारण पूछा और तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके पर गोताखोरों की मदद ली। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद तीनों बच्चियों के शव तालाब से बाहर निकाले गए। तीनों बच्चियों के शवों का इंदरगढ़ अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराकर, पुलिस की निगरानी में मणिपुर स्थित श्मशान घाट पर दफनाया गया। भारी बारिश के चलते तालाब में पानी भर गया था, और उसी में तीन बच्चियां डूब गईं। इस हादसे ने नगर प्रशासन की लापरवाही को उजागर कर दिया है। घटना के बाद इंदरगढ़ नगर में प्रशासन और नगर परिषद के प्रति आक्रोश व्याप्त है। परिजनों और ग्रामीणों का रो-रोकर बुरा हाल है।
सेवढ़ा एसडीएम अशोक अवस्थी ने कहा कि दुखद घटना में प्रशासन पीड़ित परिवारों के साथ है। तीनों बच्चियों के परिजन को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। नगर परिषद के सीएमओ, इंजीनियर और ठेकेदार की भूमिका की जांच कर जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सेवढ़ा एसडीओपी अजय चनना ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आगे की जांच की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे
